January 28, 2025
shahbd

आप नेता निर्मल सिंह जी ने आज शाहबाद में विभिन कार्यक्रमों में शिरकत की इस मौक़े पर 1938 से आरएसएस शाखा से जुड़े नन्द किशोर गुप्ता के पुत्र अशोक कुमार गुप्ता ने राजीव कुमार,महिपाल सैनी और अपने अनेको साथियो के साथ भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की और निर्मल सिंह जी ने उन्हें टोपी व पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया I

इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए निर्मल सिंह ने बताया कि देश में 2017 से 2022 तक कुल कामगारों की संख्या 46 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत रह गयी। 45 करोड़ से ज्यादालोगों ने काम की तलाश छोड़ दी। वहीँ हरियाणा में केवल 50 हज़ार पदों के लिए, साढ़े 9लाख युवाओं ने संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) के लिए आवेदन किया है। उन्होंने सरकार कोआड़े हाथों लेते हुए पूछा कि क्या प्रदेश सरकार के पास 9 लाख बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए नीतियाँ हैं? अभी तक 25 नौकरी भर्ती की परीक्षाएं लीक होने के बाद रद्द हो चुकी हैं। युवाओं की उम्र,पैसा,सपना सब कुछ दांव पर है।

प्रदेश में 38,476 शिक्षक पद रिक्त, 2000 गैर शिक्षकों के भी पद खाली
आम आदमी पार्टी नेता निर्मल सिंह ने कहा कि प्रदेशके स्कूलों में 38,476 शिक्षक पदों के साथ 2000 गैर शिक्षकों के भी पद खाली हैं। कई पदों पर तो 2009 से ही भर्ती नहीं की गई है। उन्होंने दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में बताते हुए कहा की एक तरफ दिल्ली के इंटरनेशनल लेवल के स्कूल हैं दूसरी तरफ प्रदेश के स्कूलों के हालात हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 63 स्कूल तो ऐसे हैं जिनमे एक भी शिक्षक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *