हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रोहतक के दो दिवसीय दौरे पर है और आज सुबह पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी विजुअल आर्ट में हरियाणवी कवि पंडित लख्मीचंद की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। उन्होंने पंडित लख्मीचंद की प्रतिमा का अनावरण कर फूल अर्पित किए ओर पंडित लख्मीचंद की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि पंडित लख्मीचंद सूर्य कवि के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि उन्होंने हरियाणा का नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि उनके काव्य देश के शहीदों पर आधारित होते है। जिससे एक अच्छा संदेश बताया गया है जो कि आने वाली पीढ़ी हमेशा उन्हें याद रखेंगे। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंडित लख्मीचंद के नाम से एक अवार्ड का नाम भी रखा है जिसे दर्शाता है कि सरकार भी कवियों व कलाकारों का सम्मान बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का जमाना है इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टेक्नोलॉजी अपनानी चाहिए जिससे समाज व देश आगे बढ़े सके।
महामहिम ने कहा की देश के प्रधानमंत्री का भी यही विजन है की युवा ज्यादा से ज्यादा टेक्निकल हैंड बने और प्रधानमंत्री वोकल फॉर लोकल पर भी जोर दें रहे है जिससे देश आत्मनिर्भर बन सकें और आज समय की भी यही जरूरत है।