November 20, 2024
गर्मी आते ही बिजली गुल होने लगी है। पारा 40 के पार जा रहा है ऐसे में बिजली कट लगते ही लोग परेशान हो रहे है। बिजली की कितनी खपत जिले में हो रही है इसको लेकर बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले जो एक दिन मे 60 लाख यूनिट बिजली की खपत थी जो अब 67 लाख यूनिट पहुंच गई है और अभी केवल 50 से 52 लाख यूनिट्स ही मिल पा रही है। जिस वजह से पॉवर कट लगाये जा रहे है।
प्रदेश सरकार अडानी गुजरात में मुद्रा यूनिट से बिजली खरीदने की बात चल रही है। जिससे जल्द ही ये समस्या दूर हो जाएगी। वही उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3 से 4 यूनिट बन्द हो गए।फरीदाबाद गैस यूनिट बंद हुआ है। गैस ना मिलने की वजह से प्रोडक्शन नही हो पा रही है। इसी तरह मुद्रा और गुजरात से जो बिजली आ रही थी वो किसी कारण बंद हो गयी है। जिस कारण कट लगाने पड़ रहे है। उन्होंने बताया कि अब जिले में 21 घँटे अर्बन एरिया में बिजली मिल पा रही है इसी तरह ग्रामीण एरिया 18 घँटे और एग्रीकल्चर में केवल 3 घँटे बिजली मिल रही है।
वही यमुनानगर निवासी दीपक का कहना है कि बिजली के कटो ने परेशान कर दिया है। इतनी ज्यादा बिजली जा रही है कि कोई काम नही हो पा रहा दिन और रात में बिजली के कट सता रहे है। न दिन में काम कर सकते है और न रात को चैन से सो सकते है। बच्चों की पढ़ाई पर फर्क पड़ रहा है। इन्वर्टर भी चार्ज नही हो पा रहे हैं। हम सरकार से यही निवेदन करते है कि जल्द से जल्द बिजली  कट खत्म हो जिससे हमे जो परेशनी झेलनी पड़ रही है वो न झेलनी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *