January 28, 2025
scam fraud
लोगो को फ़ोन कॉल से मोबाइल टावर लगवाने के नाम फ्रॉड
हरियाणा के रोहतक  में पुलिस ने 3 शातिर को धर दबोचा है आरोपी मोबाइल के जरिए लोगों से ठगी करते थे  मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर आरोपी लोगों को निशाना बनाता था  पुलिस ने भी उसी मोबाइल के जरिए आरोपी धर दबोचा है आरोपियों से 1.76 लाख रु फ्रॉड किया
पुलिस ने आरोपियो को कोर्ट  पेश कर 5 दिन का रिमांड पर लिया अब पुलिस जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने आरोपियों से 8 से 10 मोबाइल भी बरामद किए।गौरतलब है कि हरियाणा में साइबर क्राइम के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है साइबर क्राइम को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने पहले ही  हर रेंज में साइबर थाने स्थापित किए,उसी कड़ी में लोगो को मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगी करने के तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान साहिल सिरसा,मनीष कैथल ओर मनोज सुखपुरा चौक रोहतक के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *