नेशनल हाईवे पर खुले एक टैक्स कलेक्शन बूथ पर राजस्थान की एक बस के मालिक ने पंजाब आरटीओ टैक्स भुगतान किया । ऑनलाइन टैक्स पेमेंट का बूथ चला रहे संचालक ने बस मालिक से साढ़े तीन हजार रुपये लिए ओर से भुगतान की रसीद जारी कर दी । इस बस को पंजाब में आरटीओ की टीम ने पकड़ लिया । जब बस चालक ने टैक्स की रसीद दिखाई तो खुलासा हुआ कि उन्हें मिली रसीद फर्जी है और पोर्टल पर टैक्स नही भरा गया। इसके बाद आरटीओ ने बस पर 54 हजार का जुर्माना ठोक दिया। वापसी में बस मालिक ने बूथ संचालक को शिकायत की तो वह मौके से फरार हो गया ।
पीडि़त बस चालक ने इस मामले की शिकायत घरौंडा पुलिस को दी है । लोगों का आरोप है कि हाईवे पर इस तरह के ठगी के दर्जनों बूथ चल रहे हैं और रोजाना बड़ी संख्या में वाहन चालकों से टैक्स भुगतान के नाम पर ठगी की जाती है । ठगी के धंधे में वे ढाबा मालिक भी शामिल है जिनके बाहर यह ऑनलाइन टैक्स भुगतान के बूथ खोले गए हैं । इस मामले की जांच किए जाने की मांग की जा रही है ताकि टैक्स भुगतान में किए जा रहे फर्जीवाड़े का खुलासा हो सके ।