मानसून सीजन में शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए नगर निगम ने नालों पर बने अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिए है। वीरवार को नगर निगम की टीम ने गुरु नानक खालसा कॉलेज रोड से अतिक्रमण व बाड़ी माजरा रोड पर बने नाले से अवैध कब्जे हटाए। निगम की टीम ने नालों पर बने थड़ों, स्लैब व रैंप को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इन नालों पर लंबे समय से अवैध कब्जे थे। जिन्हें हटाकर नालों की सफाई करवाई गई।
नगर निगम उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के निर्देशों पर सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते का गठन किया गया है। टीम में सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, बिट्टू, सुमित बैंस, बेलदार, अतिक्रमण रिमूवर व होमगार्ड के जवान शामिल किए गए है। वीरवार सुबह निगम की इस टीम ने पहले गुरु नानक खालसा कॉलेज रोड पर सड़क पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया।
जेसीबी की मदद से थड़ों को उखाड़ा गया। इस दौरान टीम ने सड़क पर रखे सामान को जब्त किया और दुकानदारों को सड़क पर सामान रखकर रास्ता अवरुद्ध न करने के प्रति चेताया। इसके बाद निगम की यह टीम जेसीबी लेकर वार्ड नंबर 12 के बाड़ी माजरा रोड पर पहुंची। टीम ने यहां बाड़ी माजरा पुल से लेकर तीर्थ नगर, रूप नगर से होते हुए बाड़ी माजरा तक बनाए गए नालों से अवैध कब्जे हटाएं।
निगम की टीम ने यहां नाले पर बने स्लैब, थड़े व रैंप को जेसीबी की मदद से तोड़कर ध्वस्त कर दिया। इन नालों पर लंबे समय से अवैध कब्जे किए हुए है। कब्जे हटाने के बाद नालों से जमा गंदगी व मिट्टी को साफ किया गया। इसके अलावा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि बरसाती सीजन में शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए नालों से अवैध कब्जे हटाए गए है। निगम एरिया के सभी नालों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। जल्द ही सभी नालों को अतिक्रमण व कब्जा मुक्त किया जाएगा।