सिविल अस्पताल में खड़े मृतक के भतीजे समीर चुटानी ने बताया की सोमवार रात उनके चाचा के ग्रैंड प्रकाश होटल पर एक जन्मदिवस की पार्टी चल रही थी इस दौरान एकाएक आए आंधी-तूफान से हॉल की सीलिंग फॉल की टाइल नीचे गिर गई जिसके बाद जन्मदिन मना रहे लोगों ने रोष प्रकट करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी बार-बार समझाने के बाद भी उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया
इस दौरान होटल संचालक रणवीर चुटानी भी उन्हें समझाने बुझाने के लिए बीच में आ गए पर हाथापाई के दौरान रणवीर चुटानी को जन्मदिन मनाने वालों ने धक्का दे दिया गिरने के बाद मैं उठ नहीं पाए उन्हें लेकर नजदीक के निजी अस्पताल जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पीड़ितों का आरोप है जन्मदिन मना रहे लोगों की हाथापाई के कारण उनके परिजन की मौत हुई है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी है।
वहीं भवन कुंड चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया ग्रैंड प्रकाश होटल के संचालक रणवीर के बेटे पराग ने शिकायत दी है की टाइल गिरने के कारण हुए झगड़े में हाथापाई के दौरान उनके पिता की मौत हो गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन नामजद अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर दीया है उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की कार्यवाही की जाएगी।