युवाओं को नशे की लत लगाकर काली कमाई करने वालो की अब खैर नही। अब न सिर्फ इन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा बल्कि इनकी काली कमाई से बनाई गई संपति को भी जब्त किया जाएगा।इसी मिशन के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है ।
डीएसपी आशीष चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एंटी नारकोटिक्स कजेल की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते गए 2 किलो अफीम के साथ एक तस्कर और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
पकड़ी गई अफीम कच्चा माल है जिसकी कीमत 6 लाख के करीब है और तस्कर इनमें मिक्सिंग कर इसे 18 लाख रुपए तक मुनाफा कमा लेते है। फिलहाल इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।जिससे कि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। पकड़े गए आरोपी कमलजीत पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है।