
कैथल में आज अमर गढ़ कॉलोनी में बने गोदाम पर यह फ्लाई की छापेमारी हुई गोदाम में अवैध तरीके से 507 कट्टे गेहूं विभिन्न खरीद एजेंसियों के बैग में बंद थे और इन गेहूं के कट्टों के साथ 445 खाद के कट्टे 470 बैग पेस्टीसाइड 900 लीटर पेस्टिसाइड लिक्विड स्प्रे बरामद हुए
अधिकारियों के अनुसार खाद्य पदार्थों के साथ पेस्टिसाइड आदि चीजें नहीं रखी जा सकती जो की पूरी तरह से गैर कानूनी है और दंडनीय अपराध है. सीएम फ्लाइंग में छापेमारी के दौरान मंडी सेक्ट्री, कृषि विभाग से क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी और मामला दर्ज करने के लिए मौके पर पुलिस को बुला लिया.
कैथल मंडी फैक्ट्री में गेहूं की मार्केट की फीस चोरी के एवज में Rs 30000 जुर्माना लगाया और बाकी अन्य मामलों में नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई की जा रही है