November 21, 2024

नगर परिषद् द्वारा पलवल के गाँव फिरोजपुर स्थित डम्पिंग स्टेशन में शहर का कूड़ा डाला जा रहा है।कूड़े के बड़े बड़े ढेरो में पिछले कई दिनों से आगलगने की वजह से यहाँ जहरीला धूआँ ग्रामीणों समस्या बना हुआ है। गाँव के लोगों ने ज्यादा बदबू आने की वजह से पहले भी कई दिन धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद नगर परिषद् द्वारा कुछ समय यंहा कूड़ा डालना बंद कर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट ही कूड़ा डालना शुरू कर दिया गया है। अब फिर से यंहा कूड़ा डालना शुरू होने से आसपास क्षेत्र के लोग परेशान है।

हालाँकि ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मोके पर फायर बिग्रेड की गाडी भी पहुंची और आग को बुझाना शुरू कर दिया।इसके साथ ही शहर थाना प्रभारी राजबीर सिंह भी पुलिस टीम के साथ मोके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किआ जबकि उनके साथ सिविल वर्दी में आये एक व्यक्ति का रवैया बेहद खराब रहा। ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। ग्रामीणों ने नगर परिषद् और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए अपना विरोध प्रकट किया।

ग्रामीण लोगों ने बताया वह जब भी विरोध करते है पुलिस यंहा आकर उन्हें धमकाती है  और उन्हें द्र कर चले जाते है उलटे उनके नाम मुकदमा दर्ज़ करने की धमकी देते है। यही नहीं इस कूड़ा घर के परिसर में ग्राम पंचायत द्वारा करीब सत्तर प्लाट सरकारियोजना के तहत लोगो को आबंटित किये गए है  बावजूद इसके आज भी कूड़ा डम्पिंग स्टेशन में लगातार डाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *