December 3, 2024

कलहेड़ी गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अप्ररेंटिस पर आए शिक्षक पर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व अश्लील टिप्पणी करने के आरोप लगे है। इसके साथ ही टीचर द्वारा छात्रों को जातियों के आधार पर कक्षा में बैठाने और नाजायज तरीके से मारपीट करने के भी ग्रामीणों ने आरोप लगाए है। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और ग्रामीणों ने नौसिखिये शिक्षक को स्कूल में जाकर धुना।

स्कूल में हंगामा होता देख स्कूल में कार्यरत अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव किया और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। स्कूल में हंगामे की जानकारी के बाद डायल-112 मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। ग्रामीण जोगिंद्र, विकास, राजेश, लख्मीचंद व अन्य का आरोप है कि घरौंडा के बीआरएम कॉलेज से जेबीटी टीचर दीक्षांशु वर्मा को शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल में अपरेंटिस पर भेजा गया है। टीचर को स्कूल में आए हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और शनिवार को इस टीचर ने गुरू और शिष्य को शर्मिंदा करने वाली हरकत की।

ग्रामीणों आरोप है कि टीचर ने छात्राओं के साथ अश्लील टिप्पणी की है, जिसको शब्दों में भी ब्यान नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं टीचर छात्रों से उनकी जातियां पूछता है और उनके जाति के अनुसार ही कक्षा में अलग-अलग बैठता है। इसके अलावा छात्रों से उनके अभिभावकों के व्यवसाय के विषय में पूछा जाता है। जब कोई छात्र यह बताता है कि उसके अभिभावक मजदूरी का कार्य करते है तो उसके मुहं पर थप्पड़ जड़ दिए जाते है।

टीचर की इन हरकतों से ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि टीचर को स्कूल से बाहर निकाला जाए। इसको लेकर ग्रामीणों ने स्कूल की हेड टीचर को लिखित शिकायत भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *