January 28, 2025
nayab singh saini

कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में गौवंश के लिए चारे का संकट दूर करने के लिए हरियाणा सरकार प्रयासरत है। जल्द इसका समाधान हो जाएगा। जीटी रोड बेल्ट पर प्रशासन द्वारा चारे के वाहनों पर लगाई रोक को हटवाने बारे सीएम से मिलकर रोक हटवाएंगे। ताकि दक्षिण हरियाणा में गौ वंश के लिए चारा पहुंचाया जा सके।

नायब सिंह सैनी रविवार को चरखी दादरी में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी के निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में शिरकत करते हुए उनके पद्चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। सैनी ने कहा कि इस बार गेहूूं की फसल की पैदावार कम होने के चलते दक्षिण हरियाणा में चारे का संकट बना है।

हालांकि वे इस मामले में सीएम से मिलकर समाधान करवाएंगे और जीटी रोड बेल्ट से लगे प्रतिबंधों को हटवाकर इस क्षेत्र में चारा पहुंचाने का प्रयास करेंगे। सैनी ने स्पष्ट किया है एसवाईएल का पानी हरियाणा का हक है और भाजपा सरकार ही हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाएगी। इसके लिए चाहे सरकार को कितनी ही बड़ी लड़ाई लडऩी पड़े। हरियाणा सरकार व विपक्ष भी पानी लाने के लिए एकजुट है और पंजाब के साथ कानूनी लड़ाई लडक़र हरियाणा में पानी पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *