January 28, 2025
dhankar op
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। वे बहादुरगढ़ के वेदांत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे । यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं के साथ साथ हर उम्र के लिए प्रेरणादायक हैं।
उनके मन की बात कार्यक्रम से युवाओं में जागृति आती है । उन्होंने युवाओं को अपने इतिहास को जानने की उत्सुकता पैदा करने के लिए ही देश में अलग-अलग  म्यूजियम का जिक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में किया है। ओमप्रकाश धनखड़ हरियाणा ने सरकार के फैसले वापस लेने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि हरियाणा सरकार अड़ने वाली सरकार नहीं है बल्कि है तो सुधारवादी है। बेहतर सुझाव आने पर फैसले में सुधार होना अच्छी बात है।
हम आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने पहले नियम 134 ए के तहत है स्कूली बच्चों के दाखिले का फैसला पलटा था और अब स्टेडियम में खिलाड़ियों से शुल्क लेने का फैसला बदल गया है। ओमप्रकाश धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना पर बयान देते हुए हुड्डा को आड़े हाथों लिया।
ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के दो अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्षों को काम ही नहीं करने दिया। जिसके चलते एक तरफ जहां अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ी थी, तो वहीं दूसरी तरफ शैलजा ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। आम आदमी पार्टी के हरियाणा में बढ़ते वर्चस्व और लोकप्रियता पर धनखड़ का कहना है कि आम आदमी पार्टी अपना काम कर रही है और भाजपा अपना । दोनों में किसी तरह का कोई मुकाबला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *