
आज हरियाणा के पानीपत में गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व समागम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के 14 विधायक पानीपत में गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व में शिरकत होने से पहले सोनीपत के सुखदेव ढाबे पर पहुंचे और एक अनौपचारिक मुलाकात की मुलाकात के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा रोजगार में नंबर वन होता था लेकिन अब हरियाणा बेरोजगारी और अपराधिक घटनाओं में नंबर वन होता जा रहा है।
हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए पहले तो सभी देशवासियों को गुरु तेग बहादुर के 400वे प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी, और उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर व अन्य गुरु का बलिदान हमारे समाज के लिए प्रेरणादायक है, गुरु तेग बहादुर एक समाज के गुरु नहीं थे वे पूरे मानवता के गुरु थे, आज हरियाणा उनका 400वां प्रकाश दिवस पर आ रहा है जोकि ख़ुशी की बात है, गुरुओं ने हमारी समाज की रूढ़िवादी और कुरीतियों को खत्म करने का काम किया है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि यह सरकार विफल सरकार है 2014 से पहले हरियाणा रोजगार में नंबर वन था लेकिन अब हरियाणा बेरोजगारी और आपराधिक मामलों में नंबर वन होता जा रहा है।