मामला सोहना के चिल्ड पॉइंट का है जहां पर उसका संचालक तेजपाल सैनी अपने बेटे के साथ काउंटर पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेजपाल को एक तेज आवाज आई। दुकानदार ने बताया कि उसे लगा कि सड़क पर कोई टायर फटा है लेकिन इसी दौरान साथ में खड़े उसके बेटे ने अपने पिता को धक्का देकर नीचे गिरा दिया नीचे काउंटर में से तेजपाल ने देखा कि एक नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार है वह अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर उस पर दोबारा फायरिंग कर दी। गोली काउंटर को तोड़ती हुई पीछे दीवार में जा घुसी ।
दो फायर करने के बाद बदमाश अपनी बाइक पर फरार हो गया। मामला दोपहर 1:30 बजे का है सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बदमाश अपनी बाइक पर चिल्ड पॉइंट के सामने आया व उसने अपनी जेब से हथियार निकाला । पहले गोली दुकानदार की तरफ चलाई व इसी दौरान उसने कुछ देरी का इंतजार करने के बाद दोबारा जेब से दूसरी गोली निकालकर फायरिंग की।
लेकिन गनीमत यह रही कि दोनों ही फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गए ।हालांकि आसपास भीड़ खड़ी थी लेकिन किसी ने भी उस बदमाश को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। बदमाश अपने इस वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से वहां से निकल गया ।हालांकि यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।
उसी के आधार पर अब पुलिस आगामी जांच कर रही है मौके पर सोहना क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची दुकानदार ने बताया कि 2018 में भी उस पर फायरिंग की गई थी जिसमें वह बाल-बाल बचा था। वहीं इस बार भी दुकानदार ने उन्हें बदमाशों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है ।अब देखने वाली बात यह है कि सोहना पुलिस के हाथ कब तक इन आरोपियों के गिरेबान तक पहुंचते हैं