बहादुरगढ़ में 8 महीने पहले हुई फाइनेंसर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फाइनेंसर की हत्या बहादुरगढ़ के किला मोहल्ला में रहने वाले महेश मिस्त्री ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर की थी। 2 दिन पहले आरोपी मृतक फाइनेंसर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था पुलिस चेकिंग के दौरान उन्हें रुकवा कर से पूछताछ की गई तो मोटरसाइकिल मृतक फाइनेंसर की निकली। पुलिस ने पिता और पुत्र से सख्ती से पूछताछ की तो ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ।
आरोपी पिता-पुत्र ने स्वीकार किया कि उन्होंने मेहंदीपुर दाबोदा गांव निवासी फाइनेंसर दयानंद की हत्या 15 अगस्त 2021 के दिन की थी और रात के समय उसके शव को बाल और गांव के श्मशान घाट के अंदर फेंक कर भाग गए थे। आरोपी पिता-पुत्र ने स्वीकार किया की फाइनेंसर दयानंद से उन्होंने Rs 20000 का कर्जा ले रखा था जिसे वापस करने का दबाव वह बना रहा था। 15 अगस्त 2021 के दिन भी है पैसे की मांग कर रहा था। तभी उन्होंने अपने दुकान के अंदर फाइनेंसर को बुलाकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पिता और पुत्र ने एक के बाद एक दयानंद के शरीर पर चाकू से कई वार किए थे।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पिता और पुत्र ने रात के समय मोटरसाइकिल पर दयानंद केशव को बीच में बैठा कर ठिकाने लगाने का काम किया था। फिलहाल पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से महेश मिस्त्री नाम के आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया वहीं उसके नाबालिग बेटे को बोस्टल जेल भेजा गया है।