गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार आज भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी की बैठक पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस में सदर व महेश नगर मंडल की उपस्थिति में वार्ड प्रधानों व मोर्चा प्रधान व महामंत्री की बैठक हुई।बैठक में 400 साल प्रकाश उत्सव कमेटी के सदस्य बी एस बिन्द्रा ने 24 अप्रैल 2022 को पानीपत में होने जा रहा पानीपत में सीखो के 9वे गुरु श्री तेग बहादुर जी का 400वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में विशाल समागम का आयुजन हरियाणा सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसमे अम्बाला छावनी विधानसभा से 60 बसों का जत्था कार्यक्रम विशाल समागम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि ने हिन्द की चादर साहिब श्री तेग बहादुर जी ने तिलक जांजु की रक्षा के लिए दिल्ली के चांदनी चौनक पर् शहीदी दी थी जहां आज गुरुद्वारा श्री शीशगंज सुशोभित है जहां आज लाखों शीश नमन करते हैं इस महान पूर्व को भारत सरकार और हरियाणा सरकार बड़ी श्रद्धा से मना रही है उन्हीने बताया कि भारत के इतिहास में शाम 5 बजे के बाद भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने समागम में पहुंच गुरु को नमन किया अम्बोधन दिया और गुरू तेग बहादुर जी के 400वे प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में 400 रुपये के चांदी की सिक्के ब 100 रुपये का डाक टिकट जारी किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोई गए इस पहल से सिख जगत में खुशी की लगर है।
बैठक में सदर मंडल प्रधान राजीव गया डिंपल ने अम्बाला छावनी से पानीपत समागम में जाने के लोए कमेटी गठित की गई जिसमें तीनो मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिंपल , अजय पराशर , किरणपाल चौहान, बी एल ए01 बलकेश वत्स , महामंत्री बी एस बिन्द्रा, श्याम अरोड़ा , संजीव सोनी , रामबाबू यादव , नरेंद्र राणा , अनिल कौशल कर्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे।मंडल प्रधान राजीव गुप्ता ने कहा की यह हमारा सौभाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी अंबाला छावनी के सभी कार्यकर्ताओं को इस विशाल 400वे गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश उत्सव के समागम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो रहा है