January 31, 2026
31 jan 8
  • NCP विधायक दल की नेता चुनी गईं, शपथ शाम 5 बजे

हरियाणा : ब्रेकिंग न्यूज  : अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम होंगी। शनिवार दोपहर 2 बजे उन्हें NCP विधायक दल का नेता चुना गया। राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के तौर पर वे शाम 5 बजे शपथ लेंगी।

सुनेत्रा को पार्टी नेता चुने जाने के लिए NCP विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की विधान भवन में बैठक बुलाई गई थी। वहां दिलीप वलसे पाटिल ने उनके नाम प्रस्ताव रखा।

डिप्टी CM की शपथ से पहले सुनेत्रा ने राज्यसभा के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में प्लेन क्रैश में मौत के बाद डिप्टी CM पद खाली हो गया था।

यह एनसीपी का आंतरिक मामला है

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा यह एनसीपी का आंतरिक मामला है। सभी विधायकों और एनसीपी नेतृत्व का मानना था कि अजित दादा के निधन से खाली पद को तुरंत भरा जाना चाहिए। मेरा मानना है कि इस विचार का सम्मान किया जाना चाहिए और इस पर अनावश्यक विवाद नहीं होना चाहिए। एनसीपी के दोनों गुटों के संभावित विलय की रिपोर्ट्स पर उन्होंने कहा, दोनों एनसीपी का विलय उनका आंतरिक मामला है। इस विषय पर हमें ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहिए।