January 29, 2026
29 jan 2
  • लिखा-तुमने प्रवेश को बांटा, कुर्सी की खातिर
  • ओलिंपियन योगेश्वर दत्त-विजेंदर सिंह भी कर चुके विरोध

हरियाणा: ब्रेकिंग न्यूज

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) की ओर से लागू किए गए नए नियमों को लेकर हरियाणा में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। ओलिंपियन रेसलर योगेश्वर दत्त और बॉक्सर विजेंद्र सिंह के बाद हरियाणा सिंगर मासूम शर्मा का नाम भी विरोध करने वालों की लिस्ट में जुड़ गया है।

उन्होंने यूजीजी बायकॉट के नाम से सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाते हुए पोस्ट डाली है। इसमें लिखा- अंग्रेजों ने हमको बांटा, केवल अपने देश की खातिर और तुमने हर प्रवेश को बांटा, कुर्सी के उद्देश्य की खातिर। बंटवारे की राजनीति ने देश अपाहिज बना दिया, जो अंग्रेज नहीं कर पाए, आज तुमने करके दिखाया। अब तुम्हारे इन पापों की गठरी का बोझ कौन उठाएगा ? इस देश का जहर पचाने को अब कौन मसीहा आएगा ?

मासूम शर्मा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और युवाओं के बीच इसे खासा समर्थन मिल रहा है, लेकिन कुछ विरोध भी कर रहे है। पोस्ट पर दोनों तरह के कमेंट आ रहे है।

बता दें कि बुधवार को BJP नेता योगेश्वर और विजेंदर सिंह ने भी इसके विरोध आवाज बुलंद की थी। योगेशने ने लिखा था- “भरी सभा में द्रौपदी चीरहरण के समय बड़े-बड़े योद्धाओं ने चुप्पी साधी। जिस सत्ता-कुर्सी के लालच में यह किया, न वह सत्ता रही, न कुर्सी। सभी का सर्वनाश हो गया।”

वहीं, ओलिंपियन बॉक्सर और भाजपा नेता विजेंदर सिंह ने X पर लिखा- शिक्षा समान अवसर का माध्यम होनी चाहिए, न कि समाज को बांटने का।

मासूम शर्मा की UGC बॉयकॉट पोस्ट को 4 पॉइंट में पढ़िए

बंटवारे की राजनीति पर सवाल

मासूम शर्मा अपनी पोस्ट में अंग्रेजों के समय हुए बंटवारे की तुलना वर्तमान राजनीति से करते हैं। उनका कहना है कि अंग्रेजों ने अपने स्वार्थ के लिए देश को बांटा था, जबकि आज सत्ता की कुर्सी के लिए प्रदेशों और समाज को बांटा जा रहा है। वह इसे देश की एकता के लिए खतरनाक मानते हैं।

देश को कमजोर करने का आरोप

पोस्ट के माध्यम से मासूम शर्मा ने लिखा है कि बार-बार की जा रही विभाजनकारी राजनीति ने देश को अंदर से कमजोर कर दिया है। “देश को अपाहिज बना दिया” जैसे शब्दों के जरिए प्रयोग कर आरोप लगा रहे है कि इस तरह की राजनीति से राष्ट्र की सामाजिक और वैचारिक शक्ति खत्म होगी।

जिम्मेदारी और नेतृत्व की तलाश

पोस्ट के अंतिम हिस्से में मासूम शर्मा सवाल उठाते हैं कि देश को इस स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी कौन लेगा। वह यह भी पूछते हैं कि समाज में फैलते जहर को खत्म करने और देश को फिर से सही दिशा में ले जाने के लिए कौन आगे आएगा।

चारों कोनों पर चारों शास्त्रों के नाम लिखे

मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के टॉप में उन्होंने चारों कोनों पर चारों शास्त्रों के नाम लिखें है। इसके अलावा पोस्ट में उन्होंने गौ माता और भारत माता की जय के साथ-साथ सर्व समाज का भाईचारा जिंदाबाद लिखा हुआ है।