- सवा 5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे
- हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। इसके अनुसार, 25 फरवरी से 12वीं कक्षा की और 26 फरवरी से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में करीब 5 लाख 21 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार के मुताबिक, इस बार परीक्षाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं। हर विद्यार्थी के लिए उसका परीक्षा केंद्र स्कूल या गांव से ज्यादा से ज्यादा दो किलोमीटर दूर ही होगा। इसके साथ ही आंसर सीट पर इस बार क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार हरियाणा में पिछले साल के मुकाबले 56 हजार 468 अधिक परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।
इस बार 56468 परीक्षार्थी बढ़े
हरियाणा बोर्ड में मार्च 2025 की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान 10वीं के 2 लाख 71 हजार 499 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं, 12वीं के 1 लाख 93 हजार 828 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस बार 10वीं के 2 लाख 78 हजार 334 विद्यार्थी और 12वीं के 2 लाख 43 हजार 461 विद्यार्थी (कुल 5 लाख 21 हजार 795 विद्यार्थी) परीक्षा देंगे। पिछले साल के मुकाबले इस बार 10वीं कक्षा में 6 हजार 835 विद्यार्थी और 12वीं कक्षा में 49 हजार 633 विद्यार्थी (कुल 56 हजार 468 विद्यार्थी) बढ़े हैं