January 19, 2026
19 jan 6
  • पाकिस्तानी बोले– पूर्व पीएम का परिवार गद्दार, देशभक्ति सिखाने वालों ने भारतीय ब्रांड चुना

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती की दुल्हन ने भारतीय डिजाइन का लहंगा पहना। इससे पाकिस्तानी नाराज हो गए। नवाज शरीफ की बेटी और वहां के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी लाहौर में हुई।

जुनैद ने शनिवार को नवाज शरीफ की पार्टी के ही सीनियर नेता शेख रोहेल असगर की पोती शंजे अली रोहेल से निकाह किया है। शंजे अली ने मेहंदी समारोह में भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ हरे रंग का लहंगा पहना।

शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पाकिस्तानी लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा- बड़े पाकिस्तानी राजनीतिक परिवार की शादी में भारतीय डिजाइनरों को क्यों चुना गया। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शरीफ परिवार को गद्दार तक कहा। लोगों ने कहा- हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले खुद भारतीय ब्रांड चुनते हैं।