January 19, 2026
18 jan 12
  • दिल्ली सीमा पर भारी वाहनों की एंट्री बंद

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 (GRAP-4) के कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इससे पहले क्षेत्र में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू थीं।

AQI 450 पहुंचने पर बढ़ाई गई सख्ती

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में AQI जब 400 के पार गया था, तब ग्रैप-3 के नियम लागू किए गए थे। शनिवार को AQI का स्तर 450 तक पहुंच गया, जिसके बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने स्थिति को गंभीर मानते हुए ग्रैप-4 लागू करने का फैसला लिया।

CAQM की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने तथा लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 के प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

कब कौन सा ग्रैप लगता है

सर्दी के मौसम के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू करने के लिए वायु गुणवत्ता को चार चरणों में बाटा गया है। AQI जब 201 से 300 के बीच होता है तब पहले चरण की पाबंदियां लगाई जाती हैं, जबकि AQI के 301 से 400 के बीच रहने पर दूसरे, 401 से 450 के बीच रहने पर तीसरे तथा AQI के 450 से अधिक होने पर चौथे चरण के प्रतिबंध लागू किए जाते है।

प्रशासन को सख्ती से पालन कराने के निर्देश

फरीदाबाद के डीसी आयुष सिन्हा ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। इसी को देखते हुए ग्रैप-4 लागू किया गया है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्रैप-4 के सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

ग्रैप-4 लागू होते ही दिल्ली की सीमाओं पर ट्रक, लोडर और अन्य भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, दूध, सब्जी, दवा और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को छूट दी गई है।