
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास के एक ट्वीट को लेकर उनके दिल्ली आवास पर की गई पंजाब पुलिस की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी के नेता डा.अशोक तंवर बुधवार को पल्ला झाड़ते नजर आए। मीडिया के लोगों ने जब उन्हें इस बात के लिए कुरेदा तो उन्होंने कहा कि पार्टी का इस छापेमारी से कोई लेना-देना नहीं है पुलिस केवल अपना काम कर रही है।
डा.तंवर बुधवार को झज्जर के एक गार्डन में झज्जर,भिवानी,चरखीदादरी,सोनीपत, रोहतक व पानीपत सहित आधा दर्जन जिलों के आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करने आए थे। पार्टी नेता सुशील गुप्ता, चित्रा अम्बाला,चरखीदादरी के आप नेता व पूर्व जीएम धनराज कुुंडू के साथ यहां पहुंचे डा.तंवर ने इस दौरान पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के उस बयान को लेकर भी पलटवार किया जिसके हुड्डा ने गत दिनों डा.तंवर पर पहले कांग्रेस बाद में टीएमसी और फिर आप पार्टी में शामिल होने को लेकर तंज कसा था। डा.तंवर ने कहा कि उनकी सेंटिंग केवल ऊपर वाले से है।
जबकि हरियाणा में सेंटिंग डॉट कॉम हीं नहीं बल्कि अनुशासनहीनता डॉट कॉम सहित कई अन्य डॉट कॉम चल रहे है। गत दिवस उकलाना में सीवरेज में दम घुटने से हुई चार सफाई कर्मियों की मौत पर भी डा.तंवर ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से आप पार्टी की सरकार इस प्रकार के मामलों पर गंभीर है और सिवरेज की सफाई के लिए नई-नई तकनीक अपना रही है यदि इस प्रकार की तकनीक हरियाणा सरकार भी अपनाए तो निश्चित रूप से इस तरह के हादसे रूक सकते है।