- समारोह का खेल मंत्री और जिला अध्यक्ष को नहीं न्योता, अनुशासन पर उठे सवाल
पलवल जिले से विधायक और हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम तथा केंद्र सरकार में राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बीच लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। खेल मंत्री के गृह क्षेत्र पलवल में रविवार को अनाज मंडी में आयोजित की जा रही जनसभा ने भाजपा की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया है।
इस जनसभा को नव वर्ष समारोह का नाम दिया गया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि न तो क्षेत्रीय विधायक और खेल मंत्री गौरव गौतम को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और न ही भाजपा के जिला अध्यक्ष को बुलाया गया। दोनों नेताओं का कहना है कि उन्हें इस आयोजन की कोई जानकारी नहीं दी गई।
पहले भी कई बार दिख चुकी गुटबाजी
गौरतलब है कि गौरव गौतम और कृष्णपाल गुर्जर के बीच राजनीतिक खींचतान कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई अवसरों पर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ मंच साझा नहीं किया। दोनों ही नेता सार्वजनिक बयानों में एक-दूसरे पर कटाक्ष करते रहे हैं और राजनीतिक वार करने से भी नहीं चूकते।
हालिया घटनाओं से और बढ़ी दूरी
हाल ही में कृष्णपाल गुर्जर द्वारा होडल, हथीन और हसनपुर की मार्केट कमेटियों में खेल मंत्री समर्थित चेयरमैन को हटवाकर अपने समर्थकों को जिम्मेदारी दिलाने के बाद दोनों गुटों के बीच की खाई और गहरी हो गई। इतना ही नहीं, 22 दिसंबर को लघु सचिवालय में हुई दिशा कमेटी की बैठक के दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने खेल मंत्री समर्थित भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला को भरी बैठक में कड़ी फटकार भी लगाई थी।
जनसभा को शक्ति प्रदर्शन का रूप दिया
रविवार को पलवल अनाज मंडी में होने जा रही इस जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन को जनसभा का रूप देने के लिए पलवल, होडल, हथीन और पृथला विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में होडल विधायक, मार्केट कमेटी के वर्तमान और पूर्व चेयरमैन सहित कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहेंगे।
जिला अध्यक्ष तक को नहीं मिला निमंत्रण
कार्यक्रम में पलवल भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला को भी आमंत्रित नहीं किया गया। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें न तो कोई निमंत्रण मिला है और न ही इस कार्यक्रम की कोई जानकारी है। उन्होंने कहा कि आयोजन करने वाले ही इसके बारे में बेहतर बता सकते हैं।
भरी मीटिंग में लताड़ा था
पलवल भाजपा के जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला को खेल मंत्री के गुट से आते है। 22 दिसंबर को लघु सचिवालय में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक में गुर्जर ने विपिन बैंसला को जमकर लताड़ा था। मंत्री ने मीटिंग में जिला अध्यक्ष को यहां तक बोल दिया था कि बैठक मैं ले रहा हूं, आप नहीं ले रहे, इसलिए आप मत बोलिए। इसके बाद जिला अध्यक्ष हाथ से अपना चेहरा छिपाते रहे।
खेल मंत्री बोले- उनको कोई जानकारी नहीं
खेल मंत्री गौरव गौतम से जब उनके गृह क्षेत्र में हो रही जनसभा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनको इसके बारे में कोई जानकारी नही है। वो अपने कामों में लग रहे है,उनका काम जनता के काम करना है वो उनको कर रहे है।
खेल मंत्री और जिला अध्यक्ष पोस्टरों से गायब
शहर में इस समारोह को लेकर लगाए गए पोस्टरों से खेल मंत्री गौरव गौतम और जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला के फोटो पूरी तरह गायब हैं। पोस्टरों में केवल गुर्जर गुट से जुड़े नेताओं के फोटो ही दिखाई दे रहे हैं, जिससे भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी और ज्यादा स्पष्ट हो गई है।