January 16, 2026
16k4
  • बम-डॉग स्क्वॉड की दो घंटे तक चली जांच

कुरुक्षेत्र में शुक्रवार सुबह लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी डिप्टी कमिश्नर की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीमों ने पूरे परिसर की जांच की।

जांच में करीब दो घंटे लगे, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी को फर्जी मानकर कामकाज दोबारा शुरू कर दिया गया। इसी तरह फतेहाबाद और अंबाला में भी ई-मेल पर आईं धमकियों के बाद जांच की गई। टीम ने एसपी कार्यालय के साथ-साथ न्यू लघु सचिवालय की बिल्डिंग में भी निरीक्षण किया।

डीसी की ई-मेल पर मिली धमकी

जानकारी के मुताबिक, डीसी विश्राम कुमार मीणा की ई-मेल पर एक अनजान आईडी से मैसेज आया। इसमें लिखा था कि लघु सचिवालय में बम लगाया गया है और जल्द ही इसे उड़ा दिया जाएगा। मैसेज में कोई नाम या वजह नहीं बताई गई थी। डीसी को लगा कि यह फर्जी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा के चलते तुरंत कदम उठाए गए।

सचिवालय का कोना-कोना छाना

सूचना पाकर थाना सिटी थानेसर के एसएचओ सुनील वत्स मौके पर पहुंचे। परिसर को खाली करवाया गया और लोगों को दूर रखा गया। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई। टीम ने लघु सचिवालय, न्यू लघु सचिवालय और एसपी ऑफिस की पूरी जांच की।

\कमरों से लेकर लिफ्ट तक जांची

जांच के दौरान लघु सचिवालय परिसर के सभी विभागों के कार्यालयों, कमरों और लिफ्टों को चेक किया गया। पार्किंग एरिया और बाथरूम में डॉग्स के साथ जांच की गई। इसी तरह मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरणों से स्कैनिंग हुई। सब जांच के बाद धमकी को अफवाह करार दिया गया और कामकाज शुरू किया गया।

साइबर अपराधी या शरारती तत्व का काम- सुनील वत्स

थाना सिटी थानेसर के एसएचओ सुनील वत्स ने बताया कि डीसी, एसपी कार्यालय समेत न्यू लघु सचिवालय और पार्किंग एरिया की जांच की गई। जांच के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला। यह किसी साइबर अपराधी या शरारती तत्व का काम है। साइबर सेल की टीम आए ई-मेल का सोर्स जांचने में लगी है।