January 16, 2026
15k4
  • रेवाड़ी से कई मामलों में फरार था, अवैध हथियार बरामद

सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में देर रात एसटीएफ और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। रेवाड़ी हत्या मामलों में फरार चल रहा अनुज उर्फ डॉक्टर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध देसी पिस्तौल बरामद की गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

एसटीएफ यूनिट सोनीपत की टीम निरीक्षक योगेंद्र के नेतृत्व में खरखौदा बाईपास रोहतक रोड पर वांछित अपराधी की तलाश में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि अनुज उर्फ डॉक्टर, जो रेवाड़ी में हत्या के मामलों में फरार है, सांपला–खरखौदा बाईपास पर प्रताप डेरी के पास अवैध हथियार के साथ खड़ा है। सूचना को विश्वसनीय मानते हुए टीम ने तुरंत रेड की योजना बनाई।

पुलिस को देख बदमाश ने की फायरिंग

जब एसटीएफ की टीम खरखौदा के प्रताप डेरी के पास पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। भागते हुए उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा चेतावनी देने के बावजूद आरोपी ने दोबारा फायरिंग की।

आत्मरक्षा में जवाबी फायर, बदमाश घायल

पुलिस पार्टी पर लगातार फायरिंग के चलते एएसआई राजेन्द्र ने आत्मरक्षा में आरोपी के पैरों की ओर दो राउंड फायर किए। गोली लगने से आरोपी जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद टीम ने मौके पर ही उसे काबू कर लिया। आरोपी के दाहिने हाथ में एक देसी पिस्तौल बरामद की गई।

कुख्यात अपराधी अनुज उर्फ डॉक्टर की पहचान

मुठभेड़ की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम सोनीपत को दी गई। घायल आरोपी अनुज उर्फ डॉक्टर के बाएं पैर में गोली लगी थी। उसकी जान की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने बिना देरी के उसे सरकारी अस्पताल खरखौदा में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश की पहचान अनुज उर्फ डॉक्टर निवासी गांव गोकुलगढ़, जिला रेवाड़ी बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी रेवाड़ी में हत्या के मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज, एफएसएल टीम बुलाई

पुलिस पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आरोपी के खिलाफ धारा 132, 121(1), 221, 109(1) बीएनएस और 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया है। मौके को सुरक्षित कर एफएसएल टीम बुलाने के साथ-साथ दूसरे जांच अधिकारी को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है