- ढ़ाई करोड़ रुपए हो चुके खर्च, केंद्र के झटके से बिजली संकट गहराएगा
हरियाणा को केंद्र सरकार से बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने हरियाणा का झारखंड कल्याणपुर-बदलापारा कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द कर दिया है। केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा इसको लेकर सरकार को नोटिस जारी किया था। इस आवंटन रद्द करने की 3 वजहें बताई जा रही हैं।
हालांकि हरियाणा सरकार की ओर से नोटिस का जवाब भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि कोल ब्लॉक को 1.5 साल से हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की ओर से डेवलप किया जा रहा है।
काफी काम हो चुका है, इस काम में करीब 2.5 करोड़ रुपए भी खर्च किए जा चुके हैं। कोल ब्लॉक के डिमार्केशन के साथ ही फैंसिंग का भी काम पूरा हो चुका है। ऐसे में कोल ब्लॉक के आवंटन रद्द होने से हरियाणा को काफी दिक्कतें आ जाएंगी। ऐसे में सरकार की ओर से आग्रह किया गया है कि ये आवंटन रद्द न किए जाए। सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में हरियाणा के सामने इस फैसले से बिजली संकट गहरा सकता है।
हरियाणा के लिए क्या होगी दिक्कत
यमुनानगर थर्मल प्लांट (दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट) हरियाणा का एक महत्वपूर्ण कोयला-आधारित बिजली संयंत्र है, जिसकी मौजूदा क्षमता 600 मेगावाट है और हाल ही में एक 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
ये प्लांट के लिए सरकार इस कोल ब्लॉक को तैयार कर रही थी। इस प्लांट को बनने में करीब तीन साल का समय लगेगा। सूत्रों की मानें तो ब्लॉक को डेवलप करने में भी करीब सरकार को तीन साल का ही समय लगा, ऐसे में सरकार को आवंटन रद्द करने से दिक्कतें आ सकती हैं।
सरकार इसको डेवलप कर रही है, इस पर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है
ऊर्जा मंत्री अनिल विज कहा कि केंद्रीय मंत्रालय से नोटिस आया था, जिसका जवाब दे दिया गया है। केंद्रीय मंत्रालय से सरकार की ओर से अनुरोध किया गया है सरकार इसको डेवलप कर रही है, इस पर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है। इसका आवंटन रद्द न किया जाए।