- अविश्वास प्रस्ताव पर मीटिंग की मांग, 21 में से 17 सदस्यों ने की बगावत
फतेहाबाद जिले की भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूणा को कुर्सी से हटाने के लिए एक बार फिर मेंबर्स लामबंद हुए हैं। 21 में से 17 सदस्यों ने एडीसी अनुराग ढालिया से मुलाकात कर अविश्वास प्रस्ताव पर मीटिंग बुलाने की मांग की। इनका नेतृत्व पूर्व विधायक दुड़ाराम समर्थक वाइस चेयरमैन बंसी लाल ने किया।
बता दें कि, इससे पहले भी 31 दिसंबर 2024 को चेयरपर्सन ज्योति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मीटिंग बुलाई गई थी। मगर उस समय ज्योति लूणा की कुर्सी बच गई थी। नियमानुसार एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाने के एक साल बाद ही दोबारा लाया जा सकता है। इसलिए अब फिर से कोशिशें शुरू हो गई है।
ढाई-ढाई साल बनने की बात हुई थी
समिति सदस्य अनु सरबटा ने बताया कि जब 2022 में ज्योति लूणा को बनाया गया था। उस समय बात तय हुई थी कि ढाई साल वह बनेगी और ढाई मुझे बनाया जाएगा। मगर अब ज्योति लूणा मुकर गई है, इसलिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।