January 13, 2026
page
  • जमीन पर मंदिर बनाना चाहता था, गला दबाकर मारा

करनाल में बुजुर्ग दंपती का हत्यारा इनका पोता ही निकला। असंध में 15 लाख रुपए रुपए चुकाने और जमीन हड़पने के लिए उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि मुख्य आरोपी रविंद्र नशे का आदी है। वह बाबा बना हुआ है। इसका प्लान था कि दादा हरि सिंह दादी लीला की मौत के बाद उनकी जमीन पर मंदिर बनाएगा। उसने दो साथियों प्रदीप और गुलशन को तांबे और अन्य सामान का लालच दिया।

11 जनवरी की रात को तीनों ने दादा-दादी के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दी। इसके बाद एक-एक कर रविंद्र ने दोनों का गला दबा दिया।

डीएसपी ने यह भी बताया कि जब रविंद्र अपनी दादी लीला का गला दबा रहा था, तो दादी ने आवाज लगाई कि रविंद्र बचा ले, क्योंकि रविंद्र पड़ोस में ही रहता था। मुंह पर कपड़ा ढका होने के कारण लीला रविंद्र का चेहरा नहीं देख पाई।