- पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर महिलाओं को भी पीटा
पलवल जिले के उटावड़ गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उटावड़ थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उटावड़ थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार, उटावड़ गांव के इदरीश ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह करीब दस बजे वह अपनी बाइक से किसी काम के लिए जा रहा था। गांव में सफी दूधिया की दुकान के पास पहले से मौजूद आठ-दस लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में लाठी, डंडे और फरसे जैसे हथियार थे। जब झगड़े की सूचना इदरीश के परिजनों को मिली, तो वे मौके पर पहुंच गए।
घर में घुसकर महिलाओं पर हमला
इसी दौरान, वहां करीब 40-50 अन्य लोग भी आ गए और इदरीश के परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के बाद उनके घर में घुसकर महिलाओं को भी घायल कर दिया। इस झगड़े में इदरीश के भाई मेहराजुद्दीन की नाक पर और बेटे मुजाहिद के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया है।
झगड़े में अवैध हथियारों का प्रयोग
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी 25 हजार 500 रुपए लूटकर ले गए और झगड़े में अवैध हथियारों का भी प्रयोग किया। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में लूटपाट और अवैध हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, यह आपसी झगड़े और मारपीट का मामला है।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में उटावड़ थाना पुलिस ने जुबेर, बिलाल, साकिब, आसिफ, जमशेद, हाथी, इकलास, वसीम सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।