- क्रॉस फायरिंग में सीआईए इंचार्ज-इंस्पेक्टर को भी लगी गोली
- सोनीपत का बदमाश, 10 मर्डर कर चुका पहले
हरियाणा के रेवाड़ी में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। धारूहेडा CIA और गुरुग्राम एसटीएफ ने बाइक सवार बदमाश को भटसाना रोड पर रुकने का इशारा किया था। बदमाश ने पुलिस पर पांच राउंड फायरिंग की। गोलियां सीआईए इंचार्ज योगेश हुड्डा और गुरुग्राम STF के SI विवेक को लगीं, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण वे बच गए।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो गोलियां चलाईं, जो बदमाश के दोनों पैरों पर जाकर लगीं। घायल होने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। रात को ही उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के खिलाफ धारूहेड़ा थाने में हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
घायल बदमाश की पहचान सोनीपत के पिनाना गांव के रहने वाले जयभगवान उर्फ सोनू मान के रूप में हुई। वह रेवाड़ी के बहाला गांव में हुए खाद व्यापारी मोहन की हत्या का मुख्य आरोपी है। सोनू पर विभिन्न थानों में 21 से अधिक केस दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ है।
गोहाना में पहला केस दर्ज हुआ
जयभगवान उर्फ सोनू मान ने दो दशक पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उस पर पहला केस जुलाई 2003 में गोहाना थाने में दर्ज हुआ था। गोहाना थाने में उस पर चार, गोहाना सदर में एक, मोहाना में एक, जींद के जुलाना में एक, सिरसा के खेड़ा चौपटा में एक, बहादुरगढ़ और झज्जर में एक-एक केस दर्ज हैं। दिल्ली के नरेला में दो, बेगमपुर और साउथ रोहिणी में भी एक-एक केस दर्ज है। 21 मामलों में से 10 हत्या के हैं और बाकी हत्या के प्रयास और लूट जैसे मामले हैं।
जठेड़ी गैंग का गुर्गा रहा सोनू
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनू मान पहले जठेड़ी गैंग का गुर्गा हुआ था। सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील पहलवान का नाम आने के बाद सोनू के जठेड़ी गैंग से रिश्ते बिगड़ गए। इस मामले में सोनू गवाह था। गैंग के सरगना काला जठेड़ी ने सोनू को गवाही से मुकरने के लिए कहा, जिसके बदले में सोनू ने पैसे की मांग की। इसके बाद सोनू ने गैंग छोड़ दी।