- पार्टी ने चंडीगढ़ में सेशन बुलाया, सीएम सैनी-एमपी सुधांशू त्रिवेदी होंगे मुख्य वक्ता, जेटली भी रहेंगे
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं-प्रवक्ताओं को बोलने की ट्रेनिंग देगी। इसको लेकर पार्टी ने आज चंडीगढ़ में एक ट्रेनिंग सेशन बुलाया है। इस सेशन में मुख्यमंत्री नायब सैनी, सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।
इस सेशन में इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली, सोशल मीडिया प्रमुख अरुण यादव, मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी भी प्रवक्ताओं और नेताओं को अलग अलग विषयों पर ट्रेनिंग देंगे। ये ट्रेनिंग सेशन चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सैनी इस सेशन का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करेंगे।
पार्टी ने बुलाया ट्रेनिंग सेशन
बीजेपी के इस ट्रेनिंग सेशन में बेहतर कम्युनिकेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इस नए ‘संचार प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के तहत उन्हें न केवल पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी, बल्कि यह भी बताया जाएगा कि कब, क्या और कैसे बोलना है, ताकी वे विवादित बयान देने और मुसीबत में पड़ने से बच सकें। यह ट्रेनिंग नेताओं को ये सबक देगी कि उन्हें सार्वजनिक मंचों पर कैसे बयान देना है और किन मुद्दों पर बोलना है और किन पर नहीं।
अनुशासन का भी पढ़ाया जाएगा पाठ
अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक, कैंप के दौरान पार्टी के सीनियर नेता, कुछ राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा मीडिया एवं कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स भी अलग-अलग सत्रों में BJP नेताओं का मार्ग दर्शन करेंगे। साथ ही वे उन्हें अनुशासन बनाए रखने की भी तालीम देंगे, जिससे पार्टी और उनकी अपनी छवि पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
पहले भी बुलाए जा चुके ट्रेनिंग सेशन
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली ने बताया कि यह पहली बार ट्रेनिंग सेशन नहीं बुलाया गया है। इससे पहले पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए ट्रेनिंग सेशन आयोजित करती रही है। इन ट्रेनिंग सेशन में पार्टी के मुख्य वक्ता नई अपग्रेड फैक्ट्स को सामने रखती है और उनका कड़ाई से पालन करने की भी सलाह देती है, जिसके कारण समाज में कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा सकारात्मक संदेश दिया जा सके।