- कांग्रेसी सोनिया दूहन के घर पहुंचे बीजेपी मंत्री-विधायक
हिसार में कांग्रेस नेता सोनिया दूहन के घर बीजेपी मंत्री-विधायक की चाय-पानी कार्यक्रम ने सियासी हलकों में चर्चाएं छेड़ दी हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा दूहन को अपने पाले में लाने की कोशिश में है, ताकि यहां जाट वोटरों के साधने में मदद मिले।
दूहन के घर पर भाजपा नेताओं की चाय पीते की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इनमें नायब सरकार के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा और नलवा विधायक रणधीर पनिहार नजर आ रहे हैं। हालांकि, सोनिया दूहन ने पार्टी बदलने की अटकलों पर कहा- “अभी कहीं जाने का इरादा नहीं है। यह एक पारिवारिक मुलाकात थी।”
यहां बता दें कि साल 2024 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दीपेंद्र हुड्डा के मंच पर सोनिया के साथ अभद्र व्यवहार हुआ था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कुमारी सैलजा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। दूहन कांग्रेस में टिकट के दावेदारों में शामिल रही हैं। वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की राष्ट्रीय राजनीति में भी सक्रिय रह चुकी हैं।
दीपेंद्र हुड्डा के मंच पर हुआ था अभद्र व्यवहार
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान करीब 3 सितंबर 2024 को नारनौंद में कांग्रेस के मंच पर महिला नेता से मिसबिहेव हुआ था। मंच कांग्रेस के उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ का था। कांग्रेस ने यहां से सैलजा के करीबी समर्थक अजय चौधरी का टिकट काटकर हुड्डा ग्रुप से जुड़े जस्सी पेटवाड़ को प्रत्याशी बनाया था।
इस घटना पर सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि यह घटना निंदनीय है, इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मगर आज तक कांग्रेस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
बीजेपी अभी से मिशन 2029 की तैयारी में
बीजेपी ने हरियाणा में मिशन 2029 की तैयारी शुरू कर दी है। 2024 के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद पार्टी ने 42 ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में 12 मंत्रियों और 30 विधायकों को प्रभारी बनाया है, जहां 2024 में चुनाव में हार हुई थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत छह विधायकों को हारे हुए विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी से अलग रखा गया है। मुख्यमंत्री के पास पूरे राज्य की निगरानी है।