- बीडीपीओ ऑफिस वाली गली में बुजुर्ग दंपति के शव मिले, हाथ-पांव बंधे मिले
- लूटपाट के बाद हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
करनाल के असंध कस्बे में बीडीपीओ ऑफिस की गली से एक बुजुर्ग दंपति के शव मिलने से सनसनी फैल गई। वार्ड नंबर 8 में स्थित कमरे के अंदर दोनों के हाथ और पांव बंधे हुए हालत में शव मिले। दोनों कबाड़ी का काम किया करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
हरिसिंह और लीला के रूप में हुई पहचान
मृतकों की पहचान 80 वर्षीय हरिसिंह और 75 वर्षीय लीला के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार हरिसिंह नंबरदार थे। घटना की जानकारी मिलने पर उनके पोते ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों कमरे के अंदर मृत पड़े थे और हाथ-पांव बंधे हुए थे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
कमरे में सामान बिखरा मिला, लूट की आशंका
मृतकों के परिजन रोहित ने बताया कि वह करीब साढ़े नौ बजे मौके पर पहुंचा। दरवाजे पर हल्का सा कुंडा लगा हुआ था। दरवाजा खोलकर अंदर गया तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था। घबराकर वह बाहर आया और अपने चाचा को बुलाकर लाया। दोनों अंदर गए तो देखा कि हरिसिंह और लीला के हाथ-पांव बंधे हुए थे और दोनों के शरीर अकड़े हुए थे। इसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दंपति की मौत की सूचना मिली है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या किसी अन्य कारण से दोनों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।