January 11, 2026
11 jan 2
  • चार साल के प्यार के लिए यमुनानगर जाकर गला दबाया

यमुनानगर में श्यामपुर गांव के सरपंच जसबीर सिंह की पत्नी बलजिंद्र कौर का हत्यारा इनका ही बेटा गोमित राठी निकला। गोमित पास के ही गांव की एक युवती के साथ चार साल से रिलेशन में था। गोमित की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी विवाद के कारण गोमित को परिवार ने इंग्लैंड भेज दिया।

18 दिसंबर को गोमित ने इंडिया आने का प्लान बनाया। इसमें उसने अपने दोस्त पंकज को भी शामिल कर लिया। पंकज ने ही इंडिया में गोमित को छिपाने का अरेंजमेंट किया। दिल्ली से दोनों खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए गए। वहां से आने के बाद गोमित ने करनाल में पीजी लिया।

6 दिन यहां रहने के बाद 24 दिसंबर को उसने श्यामपुर गांव जाकर मां की हत्या कर दी। इसके बाद वह परिवार को दर्शाता रहा कि वह इंग्लैंड में ही है। परिवार का फोन आने के बाद उसने उन्हें इंग्लैंड से इंडिया आने की बात कही। पुलिस जांच में पारिवारिक झगड़े की बात सामने आने की बात के बाद गोमित फंस गया।

परिवार की मांग पर एसआईटी बनी

परिजनों को बलजिंद्र कौर की मौत संदिग्ध लग रही थी। 29 दिसंबर को साढ़ौरा की विधायक रेनू बाला के साथ एसपी कमलदीप गोयल से मिलने के लिए पहुंचे और हत्या का केस दर्ज कर एसआईटी गठित करने की मांग की। एसपी ने बलजिंद्र के परिवार की मांग मानते हुए एसआईटी गठित की।

एसआईटी की पूछताछ में गोमित का कबूलनामा

एसआईटी ने जांच शुरू की तो सामने आया कि परिवार में गोमित के रिलेशनशिप को लेकर झगड़े होते थे। इसलिए उसे दो साल पहले इंग्लैंड भेज दिया था। पुलिस ने 24 दिसंबर को घटनास्थल से मिले संदिग्ध पैरों के निशान और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर गोमित से सख्ती से पूछताछ की। इस पर उसने दोस्त पंकज के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली। यह सुनकर परिवार के लोग भी हैरान हो गए। पुलिस ने गोमित और पंकज को गिरफ्तार कर लिया। अब दोनों चार दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।