January 10, 2026
10 Jan 7
  • दोस्तों ने पैसे के विवाद में की थी रजनीकांत की हत्या।
  • पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, तीसरा अभी भी फरार।
  • विदेश भेजने और ₹5 लाख की डील बनी रंजिश की वजह।
  • वारदात में इस्तेमाल चाकू और गाड़ी पुलिस ने की बरामद।

कुरुक्षेत्र पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा (सीआईए-1) ने क्षेत्र के सनसनीखेज रजनीकांत हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच के अनुसार, रजनीकांत की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके करीबी दोस्तों ने ही मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अंबाला निवासी हरमन और रामस्वरूप उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके एक अन्य साथी रिंकू की तलाश सरगर्मी से जारी है।

हत्याकांड की पृष्ठभूमि में विदेश भेजने और पैसों के लेन-देन का विवाद सामने आया है। जांच के दौरान पता चला कि मूल रूप से तेलंगाना का रहने वाला मृतक रजनीकांत रूस (रशिया) में लोगों को नौकरी दिलाने और भेजने का काम करता था। आरोपी हरमन ने रूस जाने के लिए रजनीकांत से संपर्क किया था, जिसके बाद 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। रजनीकांत ने हरमन को ई-वीजा दिलवाकर रूस बुला भी लिया था, लेकिन वहां काम न मिल पाने के कारण दोनों दिसंबर 2025 के मध्य में भारत लौट आए थे।

भारत लौटने के बाद हरमन अपने पैसे वापस मांगने के लिए रजनीकांत पर लगातार दबाव बना रहा था। इसी अनबन ने हिंसक रूप ले लिया और 6 जनवरी 2026 को इस्माइलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मंदेड़ी के पास आरोपियों ने रजनीकांत को गाड़ी में बिठाकर चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को फेंककर फरार हो गए थे।

पुलिस अधीक्षक नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशों पर सीआईए टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और शाहबाद मारकंडा के पास से दो मुख्य आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी और कुछ नकदी बरामद की है।

अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात के समय मौजूद तीसरे फरार आरोपी रिंकू का पता लगाया जा सके और घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा सके। यह घटना दर्शाती है कि विदेश भेजने के नाम पर होने वाले अवैध लेन-देन और लालच किस तरह जघन्य अपराधों का कारण बन रहे हैं। पुलिस अब मामले के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके।