- इंग्लिश-हिंदी विषय के दो शिफ्ट में बुलाए कैंडिडेट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में छह अभ्यर्थी रिजेक्ट
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्तियों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। इंग्लिश और हिंदी विषयों के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 28 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए पंचकूला स्थित आयोग मुख्यालय पहुंचना होगा।
इंग्लिश और हिंदी विषयों के लिए तय हुई तिथियां
आयोग ने इंग्लिश विषय के इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 28 और 29 जनवरी को बुलाया है। वहीं, हिंदी विषय के लिए इंटरव्यू 2 और 5 फरवरी को होंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी इंटरव्यू पंचकूला मुख्यालय में ही आयोजित किए जाएंगे।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में छह उम्मीदवार बाहर
एचपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश भर्ती परीक्षा में कुल 2,143 अभ्यर्थियों में से केवल 151 उम्मीदवार ही पास हुए हैं, जबकि भर्ती के लिए 613 पद निर्धारित हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान 6 उम्मीदवारों को अयोग्य पाए जाने के बाद अब केवल 145 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।