January 8, 2026
8 jan 2
  • 21 दिन 21 दिन ​खिलाड़ी रही सदमे में, परफॉर्मेंस की चर्चा करने होटल बुलाया, आरोपी सस्पेंड

हरियाणा के फरीदाबाद में एक कोच पर नाबालिग शूटर से रेप का आरोप लगाया है। कोच ने उसकी परफॉर्मेंस पर चर्चा करने के बहाने होटल के रूम में बुलाकर उसके साथ रेप किया। इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर खत्म करने की भी धमकी दी।

नाबालिग करीब 20 दिनों तक सदमे में रही। इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी घटना बताई। 6 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फरीदाबाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

उधर, मामले में संज्ञान लेते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी, अंकुश सस्पेंड रहेंगे।

20 दिन तक सदमे में रही खिलाड़ी

परिवार का कहना है कि इस हादसे के बाद उनकी बेटी किसी से बात नहीं करती थी। अपनी प्रेक्टिस पर भी ध्यान नहीं दे पा रही थी। करीब 20 दिनों तक उसने परिवार से ये बात छिपाए रखी। मां ने बताया कि हिम्मत करके उसने मुझे सारी बात बताई।पीड़िता 2017 से शूटिंग की प्रैक्टिस कर रही है, जबकि जुलाई 2025 से ही कोच अंकुश के पास ट्रेनिंग शुरू की थी।

मामले की जांच कर रही पुलिस

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। होटल से सीसीटीवी की फुटेज जुटाई जा रही है। होटल के कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। लड़की की काउंसिलिंग भी कराई जाएगी।