- सरकारी जमीन पर कर रखा अवैध निर्माण, कुशलपाल पर 12 से अधिक केस
गुरुग्राम में कुख्यात बदमाश कुशलपाल के परिवार की प्रॉपर्टी को तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पुलिस टीम पहुंची है। थाना बादशाहपुर क्षेत्र के सेक्टर-35 में इसके परिवार ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसमें अवैध संपत्तियों को लक्ष्य बनाया जा रहा है। कुशलपाल एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर एक दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं।
संरचना विकास निगम की जमीन पर किए अवैध निर्माण
सेक्टर-35 में संरचना विकास निगम की जमीन पर कुशलपाल के परिवार ने बिना अनुमति के मकान और अन्य निर्माण कर लिया था। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच की और अवैध होने की पुष्टि होने पर कार्रवाई शुरू की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाए जाए रहे हैं, ताकि कोई विरोध न हो।
उन्होंने बताया कि अपराधियों की कमाई से बनी अवैध संपत्तियों पर लगातार एक्शन लिया जाएगा। पिछले महीनों में भी कई गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी जमींदोज की गई हैं। यह अभियान अपराध पर अंकुश लगाने और सरकारी जमीन को मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। कार्रवाई जारी है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी।