January 8, 2026
7 jan 7
  • शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर जनवरी में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश में बताया गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में जनवरी के दौरान 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

इन परीक्षाओं में प्रयोग होने वाली प्रश्न–उत्तर पुस्तिकाओं के पन्नों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। जबकि वास्तविक बोर्ड परीक्षाओं में बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र और अलग उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाती है।

प्री-एग्जाम में भी बोर्ड पैटर्न फॉलो होगा

इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं में भी बोर्ड परीक्षा के पैटर्न के अनुसार अलग से उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाए। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा जैसी परिस्थितियों का अभ्यास मिलेगा और वे परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने की बेहतर तैयारी कर सकेंगे।

फंड के लिए भी गाइडलाइन

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन आने वाले विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए अलग उत्तर पुस्तिकाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए विद्यालय स्तर पर सीसीडब्ल्यूएफ, परीक्षा निधि या अन्य अनुमेय निधियों से आवश्यक व्यवस्था की जा सकती है।

कड़ाई से पालन करने के निर्देश

शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए हैं। विभाग का मानना है कि इस व्यवस्था से विद्यार्थियों को वास्तविक बोर्ड परीक्षा का अनुभव मिलेगा और उनकी परीक्षा तैयारी में सुधार होगा। यह आदेश 7 जनवरी 2026 को माध्यमिक शिक्षा निदेशक, हरियाणा की ओर से सहायक निदेशक (शैक्षणिक) द्वारा जारी किया गया है।