January 8, 2026
7 jan 5
  • हरियाणा एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा, भाऊ गैंग का मेंबर
  • मातूराम हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को गिरफ्तार किया है। अमन भैंसवाल भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ था। उस पर हरियाणा के अलावा पंजाब और दिल्ली में संगीन धाराओं में कई केस दर्ज हैं। दो साल पहले उसने गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करके 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था। इसके बाद इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया।

वहां अमेरिकी एजेंसियों ने अमन को पकड़ लिया और उसे डिपोर्ट कर दिया गया। बुधवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर जैसे ही अमन की फ्लाइट लैंड हुई, एसटीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया। एसटीएफ अधिकारी दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दे सकते हैं।

मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की घटना

बाइक सवार आए बदमाशों ने की थी फायरिंग
जानकारी अनुसार गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास मातू राम हलवाई की दुकान है। दो साल पहले यहां आम दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। हलवाई जलेबी व अन्य मिठाई बना रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर बदमाश यहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

मौके पर हड़कंप मच गया। इसके मालिक और अन्य कारिंदे छिप गए। इसी बीच दुकान पर पहुंचा दूधिया गोली लगने से घायल हो गया। माहरा गांव के बिजेंद्र को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। गोलियां लगने से बर्तन भी छलनी हो गए।