January 7, 2026
deepender hooda

हरियाणा कांग्रेस के सांसदों ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार में हरियाणा के हक को लगातार मारा जा रहा है।

प्रदेश सरकार अपने राजनितिक आकाओं को खुश करने के लिए गूंगी हो जाती है। कांग्रेस हरियाणा के हक को मारने नहीं देगी।

दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चलती है। इसी तरह हरियाणा के युवाओं को नौकरी करने के लिए डंकी रूट से विदेश जाना पड़ता है।