जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने एक विरोध प्रदर्शन के वीडियो पर गंभीर संज्ञान लिया है, जिसमें छात्र संघ द्वारा ‘अत्यधिक आपत्तिजनक, उत्तेजक और भड़काऊ’ नारे लगाए गए थे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कार्यों को संवैधानिक संस्थानों के प्रति जानबूझकर अनादर बताया है।
सोमवार रात एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाए जाने के बाद विश्वविद्यालय ने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया है।