- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने की कर रही कोशिश
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद-ठोल रोड मंदहेड़ी गांव के पास गर्दन काटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। सुबह खून से लथपथ व्यक्ति का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। गांव के लोग ने शव को देखा, तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर डीएसपी निर्मल सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक, किसी धारदार हथियार से व्यक्ति की गर्दन पर वार करके हत्या की गई है, उसके पेट पर भी धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। हत्या के बाद आरोपी शव को सड़क पर झाड़ियों में फेंककर भाग गए।
मृतक की उम्र 35-40 है। उसने ब्लू जैकेट-टीशर्ट और सफेद रंग की पेंट डाल रखी है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर सैम्पल एकत्रित करवाए है।
– सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस
डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। अभी तक करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों से भी पहचान करवाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।