January 7, 2026
6 jan 5
  • घटना गांव बसई गांव के पास, डीपीजी कॉलेज में कैंटीन चलाते थे

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार सुबह सड़क पर ठेकेदार का शव पड़ा मिला। उनके सिर पर चोट के निशान थे और सड़क पर काफी खून बिखरा हुआ था। पास में ही उनकी गाड़ी खड़ी हुई थी। घटना बसई गांव के पास की है।

मृतक की पहचान संजय शर्मा (55) के रूप में हुई है। संजय शर्मा डीपीजी कॉलेज में कैंटीन चलाते थे। वह मूल रूप से पलवल के विधावली गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वह गुरुग्राम के रमा गार्डन में रह रहे थे।
पुलिस ने एक्सीडेंट की आशंका जताई है। जबकि परिवार के लोगों का कहना है कि ये एक्सीडेंट नहीं लग रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

– घर से आठ किलोमीटर दूरी पर मिला शव
पुलिस के मुताबिक, संजय शर्मा रमा गार्डन में अपने बेटे, पत्नी और माता-पिता के साथ रहते थे। उन्होंने अलग-अलग जगहों पर कैंटीन के ठेके लिए हुए थे। मंगलवार सुबह सवा 7 बजे वह अपनी ब्रेजा कार लेकर घर से कॉलेज में कैंटीन के लिए निकले थे। यह घर से करीब 8 किलोमीटर दूर है। जहां पर डेडबॉडी मिली है, वह घर से कुछ दूरी पर ही है। राहगीरों ने सड़क पर शव देखकर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

एसएचओ ने कहा -यह मर्डर नहीं
सेक्टर 10 थाने के एसएचओं कुलदीप का कहना है कि मंगलवार सुबह पुलिस को एक्सीडेंट की कॉल मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई। यह मर्डर नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।