January 7, 2026
bangladesh murder hindu

बांग्लादेश के नरसिंदी जिले में सोमवार रात एक हिंदू दुकानदार की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान 40 वर्षीय शरत चक्रवर्ती मणि के रूप में हुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह बीते 18 दिनों में छठे हिंदू व्यक्ति की हत्या है।

रिपोर्ट के मुताबिक, शरत चक्रवर्ती मणि पलाश उपजिला के चारसिंदूर बाजार में अपनी किराना दुकान चला रहे थे।

इसी दौरान अचानक पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल मणि को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक 19 दिसंबर को मणि ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर देश में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई थी और अपने इलाके को मौत की घाटी बताया था।