January 7, 2026
water indore

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में उल्टी-दस्त के 38 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 मरीजों को अरबिंदो हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

सभी मरीज सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।

बता दें, दूषित पानी पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी अस्पतालों में 110 मरीज भर्ती हैं। अब तक कुल 421 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जा चुका है।

इनमें से 311 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। आईसीयू में 15 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस मामले को लेकर एमपी हाईकोर्ट में दायर तीन अलग-अलग याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

सरकार डिटेल्ड रिपोर्ट भी पेश करेगी। वहीं, कांग्रेस शहर के सभी 85 वार्डों में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन करेगी।

इंदौर सीएमएचओ डॉ. माधव प्रसाद हसानी ने बताया कि 200 टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं।

अब तक 2,745 घरों में सर्वे कर लगभग 14 हजार लोगों से संपर्क किया जा चुका है। प्रभावित क्षेत्र में 5 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं।

एमवाय अस्पताल, अरबिंदो अस्पताल और चाचा नेहरू अस्पताल में डॉक्टरों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है।