January 6, 2026
5 jan 1

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी, नए साल के दिन वह चिकन लेने के लिए घर से निकले थे

फरीदाबाद में शराब पिलाने से इनकार करने पर एक व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी । फरीदाबाद के गांव बडौली में एक व्यक्ति ने जब स्थानीय युवक को शराब पिलाने से इनकार किया तो उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई । फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। 50 साल के मोहम्मद रिजवान गांव बडौली में रहते थे । रिजवान एक कंपनी में लेबर के रूप में कार्यरत थे ।

चिकन की दुकान से चाकू लेकर मोहम्मद रिजवान पर चाकुओं से किया हमला
रिजवान के पुत्र मोहम्मद एजाज के मुताबिक नए साल के दिन वह चिकन लेने के लिए घर से निकले थे तभी रास्ते में गांव के ही एक स्थानीय युवक ने उनसे शराब पिलाने की मांग की । जब रिजवान ने मना किया तो दोनों के बीच गर्म गर्मी हो गई और इसके बाद गुस्साएं युवक ने वही चिकन की दुकान से चाकू लेकर मोहम्मद रिजवान पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।

– वर्जन
यशपाल यादव पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के मुताबिक उन्होंने इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।