January 6, 2026
5k3

नगर निगम पंचकूला, अंबाला, सोनीपत में कार्यकाल हुआ पूरा, वार्डबंदी को लेकर चल रहा सियासी घमासान

हरियाणा के तीन नगर निगमों पंचकूला, अंबाला और सोनीपत में मेयर पद जनरल कैटेगरी में रहेगा या रिजर्व होगा। इस पर फैसला 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे लॉट ऑफ ड्रॉ के जरिए होगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधीक्षक दिनेश कुमार की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। इसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

– जनवरी 2026 में तीनों नगर निगमों का कार्यकाल होगा खत्म
पंचकूला, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के मेयर और पार्षदों का कार्यकाल जनवरी 2026 में समाप्त हो रहा है। नियमों के अनुसार, तीनों में से किसी एक नगर निगम का मेयर पद बैकवर्ड क्लास-बी कैटेगरी के लिए रिजर्व किया जाएगा। इसके लिए अब तीसरी बार ड्रॉ रखा गया है।

– पहले दो बार टल चुका है ड्रॉ
इससे पहले 1 दिसंबर और 15 दिसंबर को ड्रॉ की तारीख तय की गई थी, लेकिन दोनों बार इसे टालना पड़ा।

– आईएएस  ट्रांसफर बना देरी की वजह
ड्रॉ टलने की मुख्य वजह हाल ही में हुई प्रशासनिक फेरबदल रही। हरियाणा सरकार ने 20 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इनमें 2009 बैच के आईएएस पंकज कुमार का भी ट्रांसफर हुआ, जो उस समय अर्बन लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट के डायरेक्टर थे। उनकी जगह 2006 बैच के आईएएस अशोक मीणा को नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया। चूंकि ड्रॉ डायरेक्टर यूएलबी की देखरेख में होना था, इसलिए दोनों बार प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा।

-बैकवर्ड क्लास-बी के लिए रिजर्व होगी एक सीट
तीनों नगर निगमों में से किसी एक का मेयर पद बैकवर्ड क्लास-बी कैटेगरी के लिए रिजर्व किया जाएगा। इस वर्ग में अहीर/यादव, गुर्जर समेत कई जातियां शामिल हैं। राजनीतिक दलों ने इस वर्ग से आने वाले संभावित उम्मीदवारों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है। फिलहाल पंचकूला नगर निगम का मेयर पद जनरल कैटेगरी के लिए आरक्षित है, जहां कुलभूषण गोयल मेयर हैं।

-वार्डबंदी पर पंचकूला में विवाद जारी
पंचकूला में वार्डबंदी को लेकर भी सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस सहित 10 आपत्तियां एडहॉक कमेटी के पास पहुंची थीं, लेकिन सभी को खारिज कर पहले जारी नोटिफिकेशन को ही अंतिम रूप दे दिया गया।