
झज्जर के जहाजगढ़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अमित पुत्र कपूर सिंह निवासी बिरोहड़ जिला झज्जर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कंट्रोल रूम पर उन्हें सूचना मिली थी कि झज्जर-छुछकवास मार्ग पर गांव जहाजगढ़ की ढाणी के पास एक युवक का शव सड़क के साथ गड्ढों में पड़ा हुआ है।
इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसा स्थल की छानबीन कर युवक के शव के साथ पड़ी बाइक पर लगे नम्बरों से युवक की पहचान कराई और बाद में परिजनों को सूचित किया। बाद में हादसा स्थल पर युवक के परिजनों के आने व शव की पहचान किए जाने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया,वहीं इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया।